Type Here to Get Search Results !

Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

 Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam



TOP-पुस्तक और उनके लेखक 2020-21

 

 Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

1 –‘एडवांटेज इंडिया:द स्टोरी ऑफ इंडियन टेनिस’ के लेखक कौन हैं?

 पुस्तक ‘एडवांटेज इंडिया: द स्टोरी ऑफ इंडियन टेनिस’ के लेखक अनिंद्या दत्ता हैं।

इस पुस्तक में भारतीय टेनिस की यात्रा का वर्णन किया गया है।


 2 – ‘एग्रीकल्चर ऐक्ट्स ऑफ 2020’ के लेखक कौन हैं?

 ‘एग्रीकल्चर ऐक्ट्स ऑफ‚ 2020’ पुस्तक के लेखक मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए.के. राजन हैं. इस पुस्तक में केन्द्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विषय में उल्लेख किया गया है‚ जिसके परिणामस्वह्वप किसान नई दिल्ली में आंदोलनरत हैं।


 3- द टेरीबल‚ हॉरीबल‚ वेरी बैड गुड न्यूज’ के लेखक कौन हैं?

 ‘द टेरीबल‚ हॉरीबल‚ वेरी बैडगुड न्यूज’ पुस्तक की लेखिका मेघना पंत हैं. इस पुस्तक में एक छोटे शहर की महिला लाडो के विषय में उल्लेख है|


 


4- ‘अनफिनिश्ड: ए मेमॉयर’ किसने लिखी है?

‘अनफिनिश्ड: ए मेमॉयर’ (Unfinished: A Memoir) पुस्तक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने लिखी है‚ जो उनके द्वारा लिखी गई पहली पुस्तक है।

इस पुस्तक में उन्होंने भारत में बिताए बचपन‚ अमेरिका में किशोरी के तौर पर बिताए समय के बारे में एवं कई अनकही और अनसुनी बातों का उल्लेख किया है।


 

 Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

5 बाई मेनी ए हैप्पी एक्सीडेंट: रीकलेक्शंस ऑफ ए लाइफ के लेखक कौन हैं?

 ‘बाई मेनी ए हैप्पी एक्सीडेंट: रीकलेक्शन्स ऑफ ए लाइफ’ (By Many Happy Accident: Recollections of a life) पुस्तक के लेखक पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी है। इस पुस्तक में उन्होंने अपने राजनयिक जीवन और राज्यसभा के सभापति के रूप में अपने कई अनुभवों का उल्लेख किया गया है।



6-ब्युटीफुल थिंग्स नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

 ‘ब्युटीफुल थिंग्स’ के लेखक वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बिडेन हैं. इस पुस्तक में हंटर बिडेन के द्वारा नशा के सेवन करने तथा उसे दूर करने के बारे में बताया है।


 


7- फ्लाइंग ब्लाइंड : इंडियाज क्वेस्ट फॉर ग्लोबल लीडरशिप के लेखक कौन हैं?

 ‘फ्लाइंग ब्लाइंड : इंडियाज क्वेस्ट फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ पुस्तक के लेखक मोहम्मद जीशान हैं. इस पुस्तक में उन कठिनाइयों का उल्लेख किया गया है जो वर्तमान भारत की विदेश नीति के लिए एक बाधा है‚


 8- अनस्क्रिप्टेड: कन्वर्सेशन ऑन लाइफ एंड सिनेमा के लेखक कौन हैं?

 ‘अनस्क्रिप्टेड: कन्वर्सेशन ऑन लाइफ एंड सिनेमा’ पुस्तक के लखेक फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और अभिजीत जोशी हैं. इस पुस्तक में लेखक ने अपने जीवन और सिनेमा की लंबी यात्रा का उल्लेख किया है।

Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

 9-पुस्तक-मोदी इंडिया कॉलिंग-2021 के लेखक कौन हैं?

‘मोदी इंडिया कॉलिंग-2021’ पुस्तक के लेखक चांदमल कुमावत हैं. इस पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 107 विदेश यात्राओं का उल्लेख है।


 10-पुस्तक ‘जुगलबंदीः द बीजेपी बिफोर मोदी’ के लेखक कौन हैं?

 ‘जुगलबंदीः द बीजेपी बिफोर मोदी’ पुस्तक विनय सीतापति द्वारा लिखित है. इस पुस्तक में 1920 में ‘हिंदू राष्ट्रवाद की उत्पत्ति’ से लेकर 1998 से 2004 के बीच बीजेपी सरकार के गठन तक का संक्षिप्त विश्लेषण किया गया है।

Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

11-ऑन द ट्रॉयल टू बुद्धाः ए जर्नी ऑफ द इस्ट के लेखक कौन है?

 ‘ऑन द ट्रायल ऑफ बुद्धाः जर्नी टू द ईस्ट’ पुस्तक  के लेखक दीपांकर एरान हैं. यह पुस्तक मूलतः प्राचीन भारतीय संस्कृति व सभ्यता के अवशेष को चीन, जापान व कोरिया के मठों, मंदिरों व भितिचित्रों में ढूंढती है, जो एशिया के भिक्षुओं द्वारा संरक्षित किया गया।


 12-पुस्तक ‘द खालिस्तान कॉन्सपेरेसी’ के लेखक कौन हैं?

‘द खालिस्तान कॉन्सपेरेसी’ (The Khalistan Conspiracy) पुस्तक के लेखक ‘जीबीएस सिद्धू’ हैं. यह पुस्तक खालिस्तान आंदोलन और उस समय के वरिष्ठ राजनेताओं की भूमिका पर प्रकाश डालती है।


 Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam


13-पुस्तक ‘किचेन्स ऑफ ग्रेटीट्यूड’ के लेखक कौन हैं?

 ‘किचेन्स ऑफ ग्रेटीट्यूड’ (Kitchens of Gratitude) पुस्तक के लेखक मशहूर शेफ ‘विकास खन्ना’ हैं. इस पुस्तक में उन्होंने अपनी पहल फीड इंडिया के विषय में लिखा है. इस पहल के लिए विकास खन्ना को एशिया गेम चेंजर अवॉर्ड, 2020 से सम्मानित किया गया है|


 14-पुस्तक ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ किसने लिखी है?

 ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ (My Life in Design) पुस्तक इंटीरियर डिजाइनर ‘गौरी खान’ ने लिखी है. इस पुस्तक में गौरी ने एक डिजाइनर के रूप में अपनी यात्रा के विषय में लिखा है।


15-पुस्तक ‘क्रिकेट द्रोण’ के लेखक कौन हैं?

‘क्रिकेट द्रोण’ (Criket Drona) पुस्तक के लेखक जतिन परांजपे और आनंद वसु हैं. यह पुस्तक भारत के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट कोचों में से एक वासुदेव जगन्नाथ परांजपे पर लिखी गई है।


 16-पुस्तक-‘वन अरेंज्ड मर्डर’ के लेखक कौन हैं?

 ‘वन अरेंज्ड मर्डर’ (One Arranged Murder) के लेखक चेतन भगत है. इस पुस्तक में एक अरेंज मैरिज की पृष्ठभूमि में मर्डर मिस्ट्री का चित्रण किया गया है।


 17-पुस्तक-अमेजिंग अयोध्या किसके द्वारा लिखी गई है?

 अमेजिंग अयोध्या (Amazing Ayodhya) पुस्तक की लेखिका नीना राय हैं. इस पुस्तक से अयोध्या के विषय में प्रामाणिक जानकारी मिल सकेगी।

Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

18-‘शिखर को छूते ट्राइबल्स’ के लेखक कौन हैं?

‘शिखर को छूते ट्राइबल्स’ पुस्तक के लेखक ‘संदीप मुरारका’ हैं. इस पुस्तक में जनजातीय समुदाय के 26 महान हस्तियों की जीवनियां हैं।


 19-पुस्तक ‘द एंड गेम’ के लेखक कौन हैं?

 द एंडगेम (THE  END GAME) पुस्तक के लेखक एस. हुसैन जैदी हैं. यह पुस्तक राजनीति, विश्वासघात और अकल्पनीय आतंकवाद पर आधारित है।


 20-पुस्तक-इफ इट ब्लीड्स’ के लेखक कौन हैं?

 ‘इफ इट ब्लीड्स’ पुस्तक के लेखक स्टीफन किंग है. यह पुस्तक अल्बर्ट मैरेडी मिडिल स्कूल (Albert Macready Middle School)  में हुए बम कांड पर केंद्रित है।


 21-पुस्तक-‘ए सांग ऑफ इंडिया’ के लेखक कौन हैं?

 ‘ए सांग ऑफ इंडिया’ (A Song of India) पुस्तक के लेखक रस्किन बॉन्ड हैं. इस पुस्तक में एक सफल लेखक बनने से पूर्व उनके जीवन का भी चित्रण है।


 Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

22-पुस्तक-‘मेरा युद्ध, कैंसर विरुद्ध’ के लेखक कौन हैं?

‘मेरा युद्ध, कैंसर विरुद्ध’ पुस्तक के लेखक ‘डॉ. जसवंत राठी’ हैं. यह पुस्तक लगभग 2.5 वर्षों तक कैंसर की बीमारी से जूझते हुए लेखक के स्वयं के अनुभवों पर आधारित है।


 23- पुस्तक- द इकाबॉग की लेखिका कौन हैं?

 ‘द इकाबॉग’ पुस्तक की लेखिका ‘जेके रॉलिंग’ है. जेके रॉलिंग की उपन्यास श्रृंखला हैरी पॉटर 21वीं सदी के सबसे मशहूर उपन्यासों में से एक है।


 24- पुस्तक वुहान डायरी : डिस्पैचेज फ्रॉम ए क्वारंटींड सिटी के लेखक कौन हैं?

 ‘वुहान डायरी : डिस्पैचेज फ्रॉम ए क्वारंटींड सिटी’ पुस्तक के लेखक चीनी साहित्यकार फांग फांग हैं. इस पुस्तक में लेखक की ऑनलाइन डायरी के अंश और सोशल मीडिया पोस्ट को संकलित किया गया है।

वुहान में 25 जनवरी को कोविड-19 के कारण लॉक डाउन लगाए जाने के बाद फांग फांग ने ऑनलाइन डायरी लिखनी शुरू की थी।


25- पुस्तक शटलिंग टू द टॉप : द स्टोरी ऑफ पीवी सिंधु के लेखक कौन हैं?

 शटलिंग टू द टॉप : द स्टोरी ऑफ पीवी सिंधु पुस्तक के लेखक ‘वी. कृष्णास्वामी’ है. इस पुस्तक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के प्रारंभिक जीवन से लेकर विश्व चैंपियन बनने तक की यात्रा के विषय में उल्लेख किया गया है।


 26-टाइगर स्पीक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

 ‘टाइगर स्पीक’ लेखक कार्टूनिस्ट हरिओम तिवारी हैं. यह बाघों को समर्पित कार्टून कला की पुस्तक है।

Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

 27- पुस्तक ‘मगधनामा’ के लेखक कौन हैं?

 ‘मगधनामा’ पुस्तक के लेखक ‘कुमार निर्मलेंद’ हैं. 447 पृष्ठों की यह शोधपरक पुस्तक मगध के गौरवशाली इतिहास की रोचक कथात्मक प्रस्तुति है।


28-‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

‘एग्जाम वारियर्स’ पुस्तक प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ है. इस पुस्तक में परीक्षा के दौरान बच्चों में होने वाले तनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण बाते लिखी गई है।


Books And Authors 2021

Q. 1) 'कर्मयोद्धा ग्रंथ' नामक पुस्तक किसके ऊपर लिखी गई है ?
A. नरेंद्र मोदी
B. अमित शाह
C. राजनाथ सिंह
D. अरुण जेटली

 Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

Answer : नरेंद्र मोदी


Q. 2) डेमोक्रेसी ऑन द रोड नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
A. खुशवंत सिन्हा
B. रुश्किन बांड
C. शशि थरूर
D. रुचिर शर्मा

 

Answer : रुचिर शर्मा


Q. 3) मलयाली उपन्यास मीशा के लेखक कौन है ?
A. कुनाल शर्मा
B. विजय माथुर गुप्ता
C. एस हरीश
D. के आर राघवन

 

Answer : एस हरीश


Q. 4) फियर: ट्रम्प इन द व्हाइट हाउस नामक किताब के लेखक कौन है ?
A. डोनाल्ड ट्रम्प
B. हेनरी रोज
C. बॉब वुडवर्ड
D. कर्ण पाल

 

Answer : बॉब वुडवर्ड


Q. 5) घाट्स ऑफ़ बनारस नामक किताब के लेखक कौन है ?
A. रस्किन बॉण्ड
B. के एल आर्य
C. डॉ सच्चिदानंद जोशी
D. विक्रम पंडित

 

Answer : डॉ सच्चिदानंद जोशी


Q. 6) नई किताब 'रंजी एंड द म्यूजिक मेकर' का लेखक कौन है ?
A. रस्किन बॉण्ड
B. मनमोहन सिंह
C. राधिका दुबे
D. कर्नल वी. के. पुरी

 

Answer : रस्किन बॉण्ड


Q. 7) 'अनस्टॉपेबल : माय लाइफ सो फार' पुस्तक की लेखिका कौन है ?
A. मारिया शारापोवा
B. सानिया मिर्ज़ा
C. दिया मिर्जा
D. वीनस विलियम्स

 

Answer : मारिया शारापोवा


Q. 8) दिल्ली मेरी दिल्ली: बिफोर एंड आफ्टर 1988 नामक पुस्तक की लेखिका कौन है ?
A. अरविन्द केजरीवाल
B. कल्याण सिंह
C. शीला दीक्षित
D. वीरभद्र सिंह

 

Answer : शीला दीक्षित


Q. 9) ए सेंचुरी इज नॉट इनफ किस क्रिकेटर की आत्मकथा है ?
A. युवराज सिंह
B. सचिन तेंदुलकर
C. सौरव गांगुली
D. राहुल दर्विड

 

Answer : सौरव गांगुली


Q. 10) व्हेन द चीफ फेल इन लव नामक किताब किसने लिखी है ?
A. अरूंधती रॉय
B. कमल हासन
C. तुहिन सिन्हा
D. शत्रुघन सिन्हा

 

Answer : तुहिन सिन्हा

Books And Authors For RRB NTPC/ Group D Exam

Post a Comment

0 Comments